Latehar: शहर के रेलवे स्टेशन रोड में अविस्थत चेतना इंटरनेशनल विद्यालय, लातेहार में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठि व प्रथम तिमाही का परीक्षाफल प्रकाशन किया गया. विद्यालय के संरक्षक उपेंद्र नाथ पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों की भूमिका और उनकी सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे का समग्र विकास केवल विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. जब शिक्षक और अभिभावक मिलकर काम करते हैं तो बच्चों के शैक्षणिक और नैतिक विकास में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं. पांडेय ने बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी. परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर, शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से अभिभावकों के साथ बच्चों की ताकत, कमजोरियों, सुधार के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की. बच्चों के प्रदर्शन पर बात करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहे हैं और अधिकांश विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के परिणामों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में उनके शैक्षणिक कार्यक्रम में आवश्यक सुधार किए जाएंगे. एकेडमिक डायरेक्टर आर्यन गर्ग ने विद्यालय की आगामी योजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-trainee-doctor-murdered-after-rape-medical-students-bjp-congress-and-left-parties-took-to-the-streets/">पश्चिम
बंगाल : ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल सड़क पर उतरे… [wpse_comments_template]

लातेहार: चेतना इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी
